IIMC में सरकारी नौकरी का मौका, 7 पदों के लिए निकली भर्ती

इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रक्रियाओं और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए IIMC की वेबसाइट https://www.iimc.gov.in पर जाकर वैकेंसी सेक्शन को देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IIMC में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 25 जून, 2024 से उपलब्ध हैं...
नई दिल्ली:

अगर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो देश का जाना-माना मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) यह मौका दे रहा है. IIMC ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के 7 पदों पर भर्ती निकाली है. ये 7 पद हैं : सहायक संपादक, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, पुस्तकालय और सूचना सहायक, तकनीकी सहायक (ऑडियो / विज़ुअल) और पुस्तकालय क्लर्क.

इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रक्रियाओं और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए IIMC की वेबसाइट https://www.iimc.gov.in पर जाकर वैकेंसी सेक्शन को देख सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध, जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 25 जून, 2024 से उपलब्ध हैं. आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 5 अगस्त, 2024 है. इसके अतिरिक्त, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 12 अगस्त, 2024 को शाम 6:00 बजे से पहले संस्थान में जमा करानी होगी. ऑनलाइन आवेदन लिंक https://iimcnt.samarth.edu.in पर भी उपलब्ध है. अधिक विस्तृत जानकारी के लिए आप https://www.iimc.gov.in/vacancy पर लॉग इन कर सकते हैं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा वर्ष 1965 में स्थापित, IIMC जनसंचार शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए देश का प्रमुख संस्थान है. देश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं द्वारा किए गए सर्वे में IIMC को पिछले कई वर्ष से जनसंचार शिक्षण एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त है. IIMC को जनवरी, 2024 में डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी का दर्जा भी प्राप्त हुआ है. इस शैक्षणिक सत्र से संस्थान पहली बार दो मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम भी शुरू करने जा रहा है.

Featured Video Of The Day
चुनौतियों के बीच खुद का Brand बना रहीं USHA Silai School की महिलाएं | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article