केरल में सरकारी कर्मियों, पेंशनभोगियों एवं उनके आश्रितों को अब सरकार की नई योजना ‘मेडिसेप' के तहत महज 500 रुपये के मासिक प्रीमियम पर समग्र मेडिकल बीमा मिलने वाला है. राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सरकार ने एक जुलाई से ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के माध्यम से इस बहुप्रतीक्षित ‘कैशलेस' मेडिकल सहायता को लागू करने की मंजूरी दी है.
अवर मुख्य सचिव (वित्त) राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकारी कर्मियों, पेंशनभोगियों/ परिवार पेंशनभोगियों एवं उनके परिवारों के पात्र सदस्यों के अलावा सरकारी विश्वविद्यालयों के कर्मी और पेंशनभोगी, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता, मुख्य सचेतक, विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष आदि के सीधे नियुक्त किए गए निजी स्टाफ भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
इस राज्य कर्मी एवं पेंशन भोगी मेडिकल बीमा योजना (मेडिसेप) के तहत 2022-24 के लिए वार्षिक प्रीमियम 4800 रुपये एवं ‘जीएसटी' होगा. बीमा का मासिक प्रीमियम 500 रुपये होगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)