सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी

उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की अतीत में जारी की जा चुकी विज्ञप्ति के बाद अब नया कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग में आरक्षी के 2,000 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी, तथा इन्हीं पदों के लिए लिखित परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित होगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins
U

पिछले कुछ दशकों में सरकारी नौकरी पाना आसान नहीं रहा है, और ऐसे माहौल में एक बेहद अच्छी ख़बर उत्तराखंड से आ रही है. उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने राज्य में कुल 4,873 पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी किया है.

उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की अतीत में जारी की जा चुकी विज्ञप्ति के बाद अब नया कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग में आरक्षी के 2,000 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 1 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी, तथा इन्हीं पदों के लिए लिखित परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित होगी.

जूनियर असिस्टेंट समेत 1,150 पदों के लिए परीक्षा 19 जनवरी को

इसके अतिरिक्त, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार परीक्षक के 24 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की जाएगी. इन सभी रिक्तियों से इतर अन्य विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट, कार्यपर्यवेक्षक, रिवेन्यू असिस्टेंट, नलकूप चालक के 1,150 पदों के लिए परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को आयोजित होगी.

अलग-अलग विभागों में वाहन चालक तथा सहायक आदि 679 पदों के लिए परीक्षा 25 नवंबर, 8 दिसंबर तथा 18 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी. लाइब्रेरी साइंस में दक्षता रखने वालों के लिए 6 पद हैं, जिनके लिए परीक्षा 23 मार्च, 2025 को आयोजित होगी. वन दरोगा के 200 पदों के लिए परीक्षा 20 अप्रैल, 2025 को होगी. सहायक लेखाकार के 26 पद होंगे, जिनके लिए परीक्षा 6 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी.

संस्कृति विभाग में प्रवक्ता भी भर्ती होंगे

इसके अतिरिक्त, संस्कृति विभाग में प्रवक्ता के 18 पद हैं, जिनके लिए 29 दिसंबर, 2024 को परीक्षा ली जाएगी. जनजातीय कल्याण विभाग में प्राथमिक शिक्षक के 21 पदों के लिए 23 फरवरी, 2025 तथा सहकारिता विभाग में सहायक विकास अधिकारी के 38 पदों के लिए 9 मार्च, 2025 को परीक्षा आयोजित होगी.

अलग-अलग विभागों में वाहन चालक के 21 पद घोषित किए गए हैं, जिनके लिए 24 अगस्त, 2025 को परीक्षा आयोजित होगी. कई विभागों में कुल मिलाकर तकनीकी अर्हता वाले 60 पद हैं, जिनके लिए 1 से 10 दिसंबर, 2024 के बीच परीक्षा आयोजित होगी. इसके अतिरिक्त, वन आरक्षी के 600 पदों हेतु भी परीक्षा आयोजित होगी, लेकिन अगले साल होने वाली इस परीक्षा की निश्चित तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है.

Advertisement

257 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी

उत्तराखंड सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) राज्य में अलग-अलग विभागों में समूह 'ग' के 257 पद रिक्त घोषित किए गए हैं, जिन पर सीधी भर्ती की जाएगी, और चयन हेतु आवेदन आमंत्रित कर लिए गए हैं. UKSSSC सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को जानकारी दी है कि राज्यपाल सचिवालय के अंतर्गत अपर निजी सचिव के 3 रिक्त पद, अलग-अलग विभागों के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक के 249 रिक्त पद, उत्तराखंड सूचना आयोग के अंतर्गत आशुलिपिक-सह-डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के 3 रिक्त पद, वैयक्तिक सहायक (आशुलिपिक ग्रेड-दो) के 2 रिक्त पद पर सीधी भर्ती द्वारा ही चयन किया जाएगी.

Featured Video Of The Day
Salim Khan Threat News: सलीम खान को किसने Lawrence Bishnoi का नाम लेकर धमकी दी?