GK Preparation: रटने की जगह ऐसे तैयारी करें जनरल नॉलेज की, कभी नहीं भूल पाएंगे आंसर

GK Preparation: किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम को क्रैक करने के लिए सामान्य ज्ञान बहुत ही जरुरी होता है. आइए जानते हैं जीके को बिना रेट कैसे याद रखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
एक्सपर्ट का मानना है कि रटना बुरी आदत होती है, किसी भी कांसेप्ट को रटने से अच्छा है कि उसे समझ जाए.

GK Preparation: देश की सारी बड़ी परीक्षाओं को क्वालीफाई करने के लिए किसी भी परीक्षार्थी के पास सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी चाहिए. कई छात्र तैयारी करते समय उसे अच्छे से पढ़ने और समझने की जगह जीके को रट लेते हैं और परीक्षा के समय उसे भूल जाते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि रटना बुरी आदत होती है, किसी भी कांसेप्ट को रटने से अच्छा है कि उसे समझा जाए. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिना रटे कैसे जनरल नॉलेज की तैयारी की जाती है जिससे उसे लंबे समय तक याद रख सकते है.  

सरकारी नौकरी अपडेट देखें

जीके की तैयारी करते समय इन गलतियों से बचें 

रटना छोड़ दें - आपको रटने की आदत छोड़ कर किसी भी कांसेप्ट को समझने की आदत डालनी चाहिए. इससे आप किसी भी टॉपिक को लंबे समय तक याद रख पाएंगे. 

जितना जरुरी है पहले उसका अध्यन करें - महत्वपूर्ण चीजों का सबसे पहले अध्ययन करना जरूरी होता है. आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, सिर्फ उसके सिलेबस पर फोकस करें. परीक्षा के लिए सिलेबस और पैटर्न देखें और उसके अनुसार अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं. 

नोट्स खुद ही बनाएं - नोट्स बनाने की आदत हर परीक्षार्थी को डालनी चाहिए. इससे आप महत्वपूर्ण चीजों को छोटे नोट में लिखते हैं जिससे परीक्षा से कुछ दिन पहले आपको पूरी किताब पढ़ने की जरूरत न पड़े और आप बस उस नोट्स से रिवीजन कर सकें. 

पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स पढ़ें

समय से पहले सिलेबस को पूरा करें - अंतिम समय के लिए जीके को न छोड़ें. कोशिश करें कि हर दिन थोड़ा थोड़ा पढ़ें और समय से पहले आपका जीके का सिलेबस पूरा हो जाए. 

अखबार पढ़ने की आदत डालें - प्रत्येक दिन अखबार पढ़ने की कोशिश करें. इससे देश-विदेश में हो रही घटनाओं से आप अपडेट रह पाएंगे और इसके लिए आपको अतिरिक्त पुष्तक पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी. 

Advertisement

मॉक टेस्ट/सैंपल पेपर से अभ्यास करें - परीक्षा से कुछ दिन पहले सभी परीक्षार्थियों को मॉक टेस्ट देना चाहिए और सैंपल पेपर भी हल करना चाहिए. इससे आप परीक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और अपनी गति में भी सुधार कर पाएंगे, जिससे परीक्षा में समय के आभाव के कारण प्रश्न छूटने की संभावना कम हो जाएगी. 

सक्सेस की कहानियां पढ़ें

ग्रुप स्टडी के लिए समय निकालें - सामान्य ज्ञान का अध्ययन अकेले में करना बेहद मुश्किल है और सब याद रख पाने में भी कठिनाई होती है. इसलिए कोशिश करें कि ग्रुप स्टडी के रूप में जनरल नॉलेज का अभ्यास करें.  

Advertisement

बेहतर करियर ऑप्शन देखें

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan का Discharge Video ट्वीट कर Sanjay Nirupam ने उठाए सवाल पूछा, 5 दिन में इतना Fit?
Topics mentioned in this article