GAIL Recruitment 2022: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL INDIA LIMITED) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी ( Executive Trainee) के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां कुल 48 पदों पर की जाएंगी. बता दें कि गेट 2022 स्कोर प्राप्त उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इन पदों (GAIL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे गेल की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि गेल के इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. गेट परीक्षा के लिए प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज कर ही गेल के एग्जिक्यूटिव पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है. इन पदों के लिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो 16 मार्च तक चलेगी.
पदों का विवरण (Details of Posts)
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन) : 18 पद
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) : 15
एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (मेकेनिकल) : 15
योग्यता (Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65% अंकों के साथ इंस्ट्रुमेंटेशन, मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल या समकक्ष इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटेक या बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इंजीनियरिंग डिग्री फुल टाइम और रेगुलर होनी चाहिए. बीई या बीटेक के साथ एमई या एमटेक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
गेल के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 16 मार्च 2022 को 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है.
सैलरी (Salary)
पे स्केल 60,000 रुपये से 1,8000 रुपये.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
गेल इन पदों पर भर्ती ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2022 मार्क्स (गेट 2022 मार्क्स) के आधार पर करेगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आवेदन के दौरान उन्हें कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
गेल के एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को सबसे पहले गेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. गेट 2022 की परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 मार्च 2022 शाम 6 बजे तक