FSSAI admit cards 2022: एफएसएसएआई ने विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया

FSSAI admit cards 2022: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होने पर उम्मीदवार इस नंबर 022-61087558 (सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच) पर संपर्क कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एफएसएसएआई ने एडमिट कार्ड जारी किया
नई दिल्ली:

FSSAI admit cards 2022: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) 2022 ने विभिन्न पदों (विज्ञापित भर्ती सूचना संख्या DR-04/2021 के माध्यम से) पर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. विभिन्न पदों के लिए यह परीक्षा 28, 29 मार्च, 30 और 31, 2022 को आयोजित की जाएगी. इन पदों के लिए अप्लाई कर चुके उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार कों यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करने के साथ ही दिए गए कैप्चा को भरना होगा. बता दें कि एफएसएसएआई (fssai) इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की कोई हार्ड कॉपी नहीं भेजेगा.

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट / हार्ड कॉपी ले जाना होगा. एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को मूल सरकारी पहचान प्रमाण भी साथ रखना होगा, ऐसा न करने पर उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

FSSAI एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड को इस स्टेप से करें डाउनलोड

1. एफएसएसएआई की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाएं

2. उस नोटिस पर क्लिक करें जिसमें लिखा है कि FSSAI 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

3. लॉगिन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें

4. प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई होने पर उम्मीदवार सभी कार्य दिवसों में 022-61087558 (सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच) पर संपर्क कर सकते हैं या fssaihelpdesk2021@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD