Travel And Tourism Sector : देश-दुनिया में कोरोना महामारी की मार हर सेक्टर पर पड़ी है. सर्विस सेक्टर यानी की नौकरी करने वालों पर इसकी मार कुछ ज्यादा ही पड़ी है. खासकर पर्यटन उद्योग. इस उद्योग से जुड़े लोगों की नौकरियां पिछले दो साल में बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित यात्रा और पर्यटन उद्योग अब सुधार की राह पर है और इस क्षेत्र में नौकरियां दिसंबर में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़ीं हैं.
मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रा और पर्यटन उद्योग ने कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बाद लगातार नई नौकरियों में बढ़ोतरी देखी है. रिपोर्ट के मुताबिक ये रुझान लॉकडाउन के बाद घूमने की इच्छा और स्थानीय पर्यटन में बढ़ोतरी के चलते हैं. हालांकि, तीसरी लहर के चलते भारतीय पर्यटन उद्योग में नई नौकरी में क्रमिक आधार पर एक प्रतिशत कमी भी दर्ज की गई है. बता दें कि यह रिपोर्ट मॉन्स्टर रोजगार सूचकांक के आंकड़ों पर आधारित है.
मॉन्स्टर डॉट कॉम के सीईओ शेखर गरिसा ने कहा कि भारतीय यात्रा और पर्यटन उद्योग ने पिछले वर्ष की तुलना में 2021 में तेजी से सुधार दर्शाया है.