Exim Bank Recruitment 2025: एक्जिम बैंक में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

Bank jobs 2025: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, एक्जिम बैंक में कई पदों पर नौकरी निकली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Exim Bank Recruitment 2025 5fh
नई दिल्ली:

Exim Bank Recruitment 2025: इंडिया एक्जिम बैंक ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. अगर आप बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मैनेजमेंट ट्रेनी, डिप्टी मैनेजर और चीफ मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई है. आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 है, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया गया है. उम्मीदवार जो रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2025 थी.

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

इस वैकेंसी के जरिए कुल 28 पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित क्षेत्र में बीई/बी.टेक/लॉ/एलएलबी/स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. डिटेल्स जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है. 

Exim Bank Recruitment 2025 Notification 

आयु सीमा

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 28 फरवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.

Advertisement

आवेदन शुल्क

अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, महिला, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Bihar Board Compartment Exams 2025: बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट की परीक्षा 2 मई से, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या Raj Thackeray और Uddhav Thackeray के साथ आने की पटकथा लिखी जा चुकी है?