ESIC Recruitment 2024: ईएसआईसी ने स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट पद पर निकाली भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन  

ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
E
नई दिल्ली:

ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम (ESIC) ने अपने ईएसआईसी अस्पताल वापी में स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां अनुबंध पर एक साल के लिए होगी. ईएसआईसी इस भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा. 

ESIC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

ईएसआईसी भर्ती 2024 अभियान के जरिए स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के कुल 23 पदों को भरा जाएगा. इसमें स्पेशलिस्ट के 6 पद और सीनियर रेजिडेंट के 17 पद  शामिल हैं.

UPSC CSE प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 घोषित, शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट डायरेक्ट लिंक से Download करें 

ESIC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू ईएसआईसी हॉस्पिटल वापी में 19 जुलाई 2024 को सुबह 9 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें 

ESIC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल विषय में पीजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. स्पेशलिस्ट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विशेषता में पीजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए और पीजी डिग्री प्राप्त करने के बाद 3 साल के अनुभव के साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत होना चाहिए/या पीजी डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद संबंधित विशेषता में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए. 

SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की लास्ट डेट और एज लिमिट देखें

सीनियर रेजिडेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विशेषता में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा धारक होना चाहिए और मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए. पीजी-योग्य डॉक्टरों की अनुपस्थिति में, एमबीबीएस डिग्री के साथ कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव है, जिसमें से सरकारी अस्पताल/निजी अस्पताल (निजी क्लिनिक नहीं) से संबंधित विशेषता में 1 वर्ष का अनुभव होने पर चयन के लिए विचार किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amethi Murder Case: परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले की Inside Story, कौन है वो पांचवा?
Topics mentioned in this article