ESIC ने निकाली भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन 

ESIC Recruitment 2025: ईएसआईसी दिल्ली ने 73 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद इंटरव्यू द्वारा भरे जाएंगे. इंटरव्यू 20 और 21 फरवरी को होगा. इस पद के लिए 45 साल वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ESIC ने निकाली भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई
नई दिल्ली:

ESIC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. ईएसआईसी यानी कर्मचारी चयन आयोग (ESIC) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल एंड पीजीआईएमएसआर बसईदारापुर ने सीनियर रेजिडेंट (रेगुलर) और सीनियर रेजिडेंट के 73 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां अस्पताल में विभिन्न विभागों के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

ESIC Recruitment 2025: नोटिफिकेशन

ESIC Recruitment 2025: कई रिक्तियां

ईएसआईसी बसईदारापुर ने कुल 73 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां अस्पताल में 25 विभागों के लिए की जाएंगी.

ESIC Recruitment 2025: जरूरी योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित मेडिकल विषय में पीजी डिग्री या डिप्लोमा का होना जरूरी है. इसके साथ ही तीन साल का अनुभव या पांच साल का पोस्ट डिप्लोमा अनुभव होना चाहिए. 

ESIC Recruitment 2025: अधिकतम उम्र

इंटरव्यू वाले दिन उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. 

Advertisement

ESIC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

ईएसआईसी भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 75 रुपये का. पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. ये डिमांड ड्राफ्ट ईएसआईसी सेविंग फंड अकाउंट नंबर 2, नई दिल्ली के नाम देय होगा. 

Advertisement

ESIC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया 

ईएसआईसी योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर करेगा. इंटरव्यू 20 और 21 फरवरी को होगा. यह इंटरव्यू अगले 6 कैलेंडर महीनों के लिए हर दूसरे महीने के पहले सोमवार और मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे. इंटरव्यू की तिथि से सात दिन पहले रिक्ति की स्थिति वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. प्रत्येक दूसरे महीने के पहले सोमवार और मंगलवार को छुट्टी होने की स्थिति में, इंटरव्यू अगले दिन आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pahalgam Terror Attack | PM Modi | Amit Shah | Rahul Gandhi | Alert in Delhi, Mumbai
Topics mentioned in this article