कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2859 पदों के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका, फटाफट फॉर्म भरने का तरीका यहां देखें

EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आज, 26 अप्रैल को स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो को बंद कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2859 पदों के लिए अप्लाई करने का आज है आखिरी मौका
नई दिल्ली:

EPFO Recruitment 2023: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) आज, 26 अप्रैल को स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) और सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अब तक ईपीएफओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं किया है, वे एनटीए रिक्रूटमेंट पोर्टल  recruitment.nta.nic.in पर जाएं और आवेदन करें. बता दें कि ईपीएफओ भर्ती के जरिए कुल 2859 पदों को भरा जाना है, जिसमें 185 रिक्तियां स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) और 2674 सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए हैं.

IIT Delhi ने नॉन एकेडेमिक 66 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की डेट बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं Apply 

EPFO Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी)

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. फेज -I परीक्षा के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को स्टेनोग्राफर के लिए स्किल टेस्ट देना होगा. 

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट

26 अगस्त, 2023 को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निकाली बंपर बहाली, 10 हजार पदों के लिए जाने क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया

EPFO Recruitment 2023:आयु सीमा

कैंडिडेट्स की उम्र 26 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से अधिक और 27 वर्ष से कम होनी चाहिए.

EPFO Recruitment 2023:आवेदन शुल्क

अनारक्षित कैटेगरी के आवेदकों को 700 रुपये शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है, जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों / भूतपूर्व सैनिकों के आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Advertisement

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग ने झारखंड के युवाओं के लिए निकाली भर्ती, 1170 पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास युवा करें आवेदन  

EPFO Recruitment 2023: कैसे भरें फॉर्म

1.सबसे पहले NTA रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.nta.nic.in पर जाएं.

2.'कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की भर्ती परीक्षा' पर जाएं.

3.इसके बाद जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें.

4.इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें.

5.अब सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें. 

6.अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग