Employment News, Sarkari Naukri: गवर्नमेंट जॉब (Govt Job) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ पेपर में छपे इस सप्ताह की टॉप 5 सकरारी नौकरी की लिस्ट हमने आपके लिए तैयार की है, जिससे आप बिना परेशानी के जॉब की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें. योग्यता के अनुसार आवेदक जिस रिक्त पद के लिए चाहें आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. ऑनलाइन अप्लाई की सुविधा उपलब्ध रहने पर आपको यहां डायरेक्ट लिंक भी मिल जाएगा साथ ही आप नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करके उसे भी देख सकेंगे.
PDIL Recruitment 2022: प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड ने इच्छुक और योग उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से डिप्लोमा इंजीनियर के 25 और डिग्री इंजीनियर के 107 रिक्त पदों को भरा जाएगा. पात्रता, आयु सीमा योग्यता और अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
OPTCL Recruitment 2022: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कोर्पोरशन लिमिटेड (Odisha Power Transmission Corporation Limited) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के रिक्त पदों पर भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवा 30 अगस्त तक ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल में जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
NSIL Recruitment 2022: न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NewSpace India limited) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, कंपनी सेक्रेटरी आदि के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन लिंक एक्टिव होने पर ऑनलाइन मोड में आवेदन करने में सक्षम होंगे, डिटेल में जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
INSA vacancy 2022: इंडियन नेशनल साइंस अकेडमी (Indian National Science Academy) ने डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ग्रेड I, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ग्रेड I और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ग्रेड II के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट 22 अगस्त 2022 से पहले तक अप्लाई कर सकते है. डिटेल में जानकारी यहां देखें.
THDC Recruitment 2022: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने सिविल, इलेक्ट्रिकल मकेनिकल और अन्य ब्रांच में इंजीनियर की रिक्त पदों पर भर्ती कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार अप्लाई कर सकते है. डिटेल में जानकारी पाने के लिए नोटिफिकेशन पढ़े.