ECL Recruitment 2022: माइनिंग सरदार के 313 रिक्त पदों के लिए 10 मार्च से पहले करें आवेदन

ECL Recruitment 2022: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने माइनिंग सरदार के कुल 313 पदों पर वैकेंसी निकाली है. 12वीं पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
माइनिंग सरदार के 313 पद
नई दिल्ली:

ECL Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) ने माइनिंग सरदार के कुल 313 पदों पर वैकेंसी निकाली है. कोल इंडिया में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार ईसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

माइनिंग सरदारः 313 पद

रिक्तियों का विवरण (vacancy details)

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत माइनिंग सरदार के कुल 313 पदों को भरा जाना है, जिसमें 127 पद सामान्य वर्ग के लिए, 30 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए, 83 पद ओबीसी,  46 पद एससी वर्ग और 23 पद एसटी वर्ग के लिए हैं.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

इस पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना या समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. डीजीएमएस माइमिग सरदारशिप का प्रमाणपत्र, गैस टेस्टिंग का वैलिड सर्टिफिकेट और वैलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही माइनिंग इंजीनियरिंग में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या डिग्री, कोल माइनस में माइनिंग सरदार के रूप में काम करने के लिए डीजीएमएस द्वारा मान्यता प्राप्त हो. वैलिड गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट और वैलिड फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा (Age Limit)

माइनिंग सरदार पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से ज्यादा और 30 साल से कम होनी चाहिए.

बेसिक पेः माइनिंग सरदार पद के लिए उम्मीदवारों को 31852.56 रुपये प्रति माह मिलेगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

माइनिंग सरदार के पदों के लिए आवेदन कर रहे सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग, एक्स सर्विसमैन और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा.

कैसे करें आवेदन (Application Process)

आवेदन के लिए सबसे पहले ईसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट easterncoal.gov.in पर जाएं. फिर होम पेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद माइनिंग सरदार के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें.

 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 मार्च 2022 तक

Featured Video Of The Day
Bangladesh में एक बार फिर Hindus पर आघात, कट्टरपंथियों ने मंदिर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की