सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL), हैदराबाद ने ग्रेजुएट इंजीनियर और टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के लिए भर्ती निकाली है. ये भर्तियां कुल 150 पदों पर की जाएंगी. इनमें से 145 भर्तियां ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस और 5 डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए होंगी. चयनित उम्मीदवारों को एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग हैदराबाद में होगी. अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह निश्चित स्टाइपेंड भी मिलेगा. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन जल्द करें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 18 जनवरी है.
इंजीनियरिंग ग्रेजुएटः- 145 पद
शैक्षिक योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग शाखा में बीई या बीटेक की डिग्री हो. इंजीनियरिंग डिग्री 1 अप्रैल 2019 को या उसके बाद की होनी चाहिए.
डिप्लोमा या टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिसः 5 पद
शैक्षिक योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 1 अप्रैल, 2019 को या उसके बाद संबंधित शाखाओं में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया हो.
मासिक स्पाइमेंटः इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को 9000 रुपये और डिप्लोमा होल्डर को 8000 रुपये मिलेगा.
आयु सीमाः ECIL में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी. एससी और एसटी को आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी. जबकि ओबीसी को आयु सीमा में तीन साल और दिव्यांगो को 10 साल की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रियाः अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट का चयन बीई या बीटेक में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. वहीं डिप्लोमा या टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस का चयन डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
अप्रेंटिसशिप पीरियडः अप्रेंटिसशिप केवल एक वर्ष के लिए होगा जो 1 फरवरी 2022 से शुरू होगा.
आवेदन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवार NATS के पोर्टल www.mhrdnats.gov.in पर जाएं और ईसीआईएल हैदराबाद में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 18 जनवरी 2022
ईसीआईएल वेबसाइट पर चयन सूची डिस्प्ले होगीः 20 जनवरी 2022
अप्रेंटिसशिप ज्वाइन करने की तिथिः 24 और 25 फरवरी 2022