ECIL Recruitment 2022: जूनियर टेक्निशियन के 1625 पदों पर भर्ती, चयन के लिए नहीं देनी होगी परीक्षा

ECIL Recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने 1625 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ईसीआईएल में 1625 पदों पर निकली भर्ती
नई दिल्ली:

ECIL Recruitment 2022: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने 1625 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड के लिए की जाएगी. पदों की कुल संख्या 814 है. इसमें फिटर के लिए 627 और इलेक्ट्रीशियन के लिए 184 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इन पदों पर ईसीआईएल ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाएं. बता दें कि जूनियर टेक्निशियन के 1625 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. 

जूनियर टेक्निशियनः 1625 पद

रिक्तियों का विवरण (vacancy details)
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकः  814
फिटरः  627
इलेक्ट्रीशियनः 184

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / फिटर के ट्रेडों में दो वर्ष का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.   इसके अलावा एक साल का अप्रेंटिसशिप अनिवार्य है.

आयु सीमा (Age Limit)

जूनियर टेक्निशियन के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों को आईटीआई में 1:4 के अनुपात में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता के क्रम में ट्रेड-वार, श्रेणी-वार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. बता दें कि शॉर्टलिस्ट होने पर उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से हैदराबाद में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 11 अप्रैल 2022

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India
Topics mentioned in this article