ECGC Ltd RECRUITMENT 2022: बैचलर डिग्री है तो प्रोबेशनरी ऑफिसर के 75 पदों के लिए आवेदन करें

ECGC Ltd RECRUITMENT 2022: ईसीजीसी लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बैचलर डिग्री धारक आवेदन करें
नई दिल्ली:

ECGC Ltd RECRUITMENT 2022: ईसीजीसी लिमिटेड यानी एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये भर्तियां प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 75 पदों पर की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार ईसीजीसी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecgc.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाएगा. प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर सैलरी 53600-2645(14)-90630-2865(4)-102090 मिलेगी. इसके साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे. इच्छुक उम्मीदवार जो ईसीजीसी लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर का पद चाहते हैं, उन्हें पहले आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़ें ः PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक ने निकाली भर्ती, इंग्लिश में पढ़ना-लिखना आता हो तभी करें आवेदन

UPSC CSE Interview Schedule 2021: सिविल सेवा इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, दिन और समय की जानकारी के लिए वेबसाइट देखें

Advertisement

प्रोबेशनरी ऑफिसरः 75 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifcation)

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री रखने वाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 22 मार्च 1992 से पहले और 21 मार्च 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

Advertisement

कैसे होगा चयन (Selection)

योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे.   

Advertisement

परीक्षा का आयोजन (Exam Centre)

बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 22 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुंबई में इटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application fee)

एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 20 अप्रैल 2022

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 20 अप्रैल 2022  

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका