Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022: ईस्टर्न रेलवे में निकली है बंपर वैकेंसी, 2972 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022: सरकारी नौकरी चाहते हैं वो भी रेलवे में तो ईस्टर्न रेलवे ने 2972 पदों बंपर वैकेंसी निकाली है. 10वीं की परीक्षा पास होने के साथ ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ईस्टर्न रेलवे ने निकाली है बंपर वैकेंसी, अप्लाई करें.
नई दिल्ली:

Eastern Railway Apprentice Recruitment 2022: सरकारी नौकरी चाहते हैं वो भी रेलवे में तो ईस्टर्न रेलवे ने आपके लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. ईस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 2972 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां रेलवे के विभिन्न डिविजन के लिए हैं. योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी जो अगले महीने की 10 तारीख तक चलेगी. रेलवे ने इस भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें साफ लिखा है कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किया जाएगा. किसी और माध्यम में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

अप्रेंटिसः 2972 पद

डिविजन के आधार पर रिक्तियों का विवरण (Division wise vacancy details)

हावड़ा डिवीजन: 659 पद

लिलुआ डिवीजन: 612 पद

सियालदह डिवीजन: 297 पद

कांचरापाड़ा डिवीजन: 187 पद

मालदा डिवीजन: 138 पद

आसनसोल डिवीजन: 412 पद

जमालपुर डिवीजन: 667 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. ट्रेड वैकेंसी के लिए आठवीं कक्षा की परीक्षा पास होने के साथ उम्मीदवार के पास ट्रेड सर्टिफिकेट का होना जरूरी है.

वहीं इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

Advertisement

कैसे होगा चयन (How will the selection)

रेलवे इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर करेगा.

आवेदन शुल्क की जानकारी (Application Fee Information)

अप्रेंटिस के 2 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः 11 अप्रैल 2022 तक

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 मई 2022 तक

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025