DU Recruitment 2022: डीयू के श्रीराम कॉलेज में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 80 पद, जानिए आवेदन करने की लास्ट डेट 

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. डीयू की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के भीतर करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
DU Recruitment 2022: डीयू के श्रीराम कॉलेज में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 80 पद
नई दिल्ली:

DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉर्मस ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए इस वेब लिंक https://colrec.uod.ac.in पर जाना होगा. डीयू की इस भर्ती (DU Recruitment 2022) के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन 9 जनवरी 2023 तक या रोजगार समाचार (Employment News) में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से दो सप्ताह के भीतर करना होगा. भर्ती का नोटिफिकेशन उम्मीदवार श्रीराम कॉलेज की वेबसाइट srcc.edu या दिल्ली यूनिवर्सिटी की साइट du.ac.in से देख सकते हैं. डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के संबंध में कोई भी बदलाव या सूचना कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवार कॉलेज की साइट समय-समय पर चेक करते रहें.

DU Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

DU Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण

कॉमर्स: 57 पद

इकोनॉमिक्स: 15 पद

इंग्लिश: 01 पद

एनवायरमेंटल साइंस: 02 पद

मैथ्मेटिक्स: 03 पद

पॉलिटिकल साइंस: 01 पद

कंप्यूटर साइंस: 01 पद

इंसान अपनी गलतियों से ही सीखता है, लेकिन कुणाल की कहानी थोड़ी अलग है, जानिए भला सब उनसे क्यों पूछ रहे यूपीएससी क्रैक करने के टिप्स

DU Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो. इसके साथ ही नेट या स्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. या पीएचडी डिग्री हो. योग्यता की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.

Advertisement

DU Recruitment 2022: सैलरी

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों को पे लेवल 10 (रु. 57,700-1,82,400/-) 7वें केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के साथ सामान्य भत्ते भी मिलेंगे. 

Advertisement

बोर्ड परीक्षाओं और जेईई मेन परीक्षा तिथियों में क्लैश, परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग

Advertisement

DU Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के साथ महिलाओं को  आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही करना होगा. 

Advertisement

आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. बता दें कि एक से अधिक विभाग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन करने के साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान भी अलग-अलग करना होगा. 

CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट क्या आज होगी जारी?  बोर्ड परीक्षा की लेटेस्ट अपडेट जानें

DU Recruitment 2022: कैसा होगा चयन

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अनुभव प्रमाणपत्र की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी के साथ जाना होगा.

Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill