DSSSB स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 जारी, 26-27 अक्टूबर को परीक्षा, गलत उत्तर देने पर कटेंगे 0.25 अंक

DSSSB Skill Test 2024: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा के लिए डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

DSSSB Skill Test 2024 Admit Card: रविवार, 26 अक्टूबर से डीएसएसएसबी असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है. इसके लिए दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. 

Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए उत्तर रेलवे ने निकाली भर्ती, 1679 पदों के लिए आवेदन शुरू, 15 से 24 वाले योग्य 

डीएसएसएसबी भर्ती 2024 परीक्षा में भाग लेने के लिए डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. 

अगर किसी उम्मीदवार को डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, वे 23 और 24 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बोर्ड के कार्यालय में जा सकते हैं या वे 24 अक्टूबर 2024 तक dsssb-secy@nic.in पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.

Govt Jobs: इलाहाबाद हाईकोर्ट में बंपर वैकेंसी, 3306 पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, 8वीं पास के लिए सुनहार मौका

26 और 27 अक्टूबर को परीक्षा

डीएसएसएसबी असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा 26 और 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे से 9.30 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा. वहीं ऑफ्टरनून शिफ्ट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. 

Advertisement

यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा  IAS, IPS ऑफिसर

डीएसएसएसबी असिस्टेंट ग्रेड 3 एग्जाम पैटर्न 

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह परीक्षा पूरे दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 200 अंकों के प्रश्न होंगे. परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, अर्थमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न होंगे. प्रत्येक सेक्शन से 40 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Uber Shikara Launch: उबर ने लॉन्च की नई सर्विस, Dal Lake में शिकारा की ऑनलाइन बुकिंग | NDTV India