DSSSB Skill Test 2024 Admit Card: रविवार, 26 अक्टूबर से डीएसएसएसबी असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाना है. इसके लिए दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा.
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 परीक्षा में भाग लेने के लिए डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
अगर किसी उम्मीदवार को डीएसएसएसबी स्किल टेस्ट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, वे 23 और 24 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बोर्ड के कार्यालय में जा सकते हैं या वे 24 अक्टूबर 2024 तक dsssb-secy@nic.in पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
26 और 27 अक्टूबर को परीक्षा
डीएसएसएसबी असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा 26 और 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे से 9.30 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा. वहीं ऑफ्टरनून शिफ्ट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.
यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा IAS, IPS ऑफिसर
डीएसएसएसबी असिस्टेंट ग्रेड 3 एग्जाम पैटर्न
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह परीक्षा पूरे दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 200 अंकों के प्रश्न होंगे. परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, अर्थमेटिकल एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन, और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न होंगे. प्रत्येक सेक्शन से 40 अंकों के लिए प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.