DSSSB Recruitment 2023: लैब असिस्टेंट, टीजीटी और अन्य पदों पर बंपर भर्ती, 1841 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू 

DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी शिक्षक, लैब असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुल 1841 पदों में सबसे अधिक भर्ती टीजीटी शिक्षक के पद पर की जानी है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
DSSSB Recruitment 2023: लैब असिस्टेंट, टीजीटी और अन्य पदों पर बंपर भर्ती,
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने नई भर्ती निकाली है. डीएसएसएसबी टीजीटी, लैब असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. डीएसएसएसबी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 15 सितंबर, 2023 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म अगले महीने तक भरे जाएंगे.

DSSSB Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

DSSSB Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 17 अगस्त से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 सितंबर 2023 को रात 11.59 बजे तक 

UP सरकार की नई पहल, UPSC सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए शुरू की 'फ्री-कोचिंग', जानें डिटेल्स

DSSSB Recruitment 2023: वैकेंसी की डिटेल

डीएसएसएसबी भर्ती अभियान के जरिए 1841 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां संगीत शिक्षक, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (विशेष शिक्षा शिक्षक), लैब सहायक (ग्रेड IV), सहायक (ओटी/सीएसएसडी), और अन्य के विभिन्न पदों पर की जानी है. 

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार शिक्षक भर्ती पर बीपीएससी का बड़ा निर्णय, चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक्स किया, कही ये बात...

DSSSB Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

Railway Recruitment 2023: नॉर्दर्न रेलवे ने निकाली भर्ती, 323 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से मांगे आवेदन

डीएसएसएसबी टीजीटी, लैब असिस्टेंट पदों के लिए कैसे करें आवेदन |  How to apply for DSSSB TGT, Lab Asst and other posts

  • सबसे पहले उम्मीदवार डीएसएसबी की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.

  • नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और प्रोफ़ाइल बनाने के लिए फ़ॉर्म पूरा करें.

  • पोर्टल पर लॉग इन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें.

  • आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article