DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली में शिक्षक, काउंसलर समेत 7,236 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई अहम पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली में शिक्षक, काउंसलर समेत 7,236 पदों पर वैकेंसी निकली हैं.
नई दिल्ली:

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई अहम पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से शिक्षक, क्लर्क, काउंसलर, पटवारी और कनिष्ठ सचिवालय पदों के कुल 7,236 रिक्त पदों को भरा जाएगा. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 24 जून है.

डीएसएसएसबी केवल दिल्ली/एनसीआर में ही चयन परीक्षा आयोजित करेगा. बता दें कि सभी पदों पर चयन एक या दो टीयर परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा.

Apply Online

कितने पदों पर होगी भर्ती
कुल रिक्तियों में से 6,886 भर्तियां शिक्षक के पदों पर होंगी. इसके अलावा 120 शिक्षकों के पद नई दिल्ली नगर परिषद में भरे जाएंगे, बाकी शिक्षा निदेशालय में भरे जाएंगे.


महिला एवं बाल विकास विभाग में काउंसलर के 50 पद भरे जाएंगे. दिल्ली नगर निगम में कनिष्ठ सचिवालय के 278 पद भरे जाएंगे. दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड में हेड क्लर्क के 12 और पटवारी के 10 पद भरे जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?
Topics mentioned in this article