DSSSB PGT बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, महिलाओं को शुल्क माफ, Govt Jobs पाने का सुनहरा मौका

DSSSB PGT Recruitment 2025: डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में पीजीटी पद के लिए आपके पास जरूरी योग्यता है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. महिला वर्ग को इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DSSSB PGT बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, महिलाओं को शुल्क माफ
नई दिल्ली:

DSSSB PGT Recruitment 2025 Application Last Date: डीएसएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जल्द ही पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. बीएड डिग्री वाले डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 फरवरी को रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे. डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए किसी महिला को कोई शुल्क नहीं देना है. वहीं शिक्षक पद पर प्राइवेट के साथ सरकारी स्कूलों में महिला वर्ग को प्राथमिकता दी जाती है, ऐसे में महिला वर्ग के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का यह सुनहरा मौका है. DSSSB PGT नोटिफिकेशन

हिंदी, जियोग्राफी सहित इन विषयों के टीचर 

डीएसएसएसबी इस भर्ती अभियान के जरिए पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों के कुल 432 पदों को भरेगा. ये भर्तियां हिंदी, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी विषय के लिए है, जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं.

RSMSSB CET Result 2024: राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम रिजल्ट घोषित,  8.5 लाख से अधिक उम्मीदवार Qualified

जरूरी योग्यता और उम्र सीमा

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो. साथ ही बीएड डिग्री हो. पीजीटी भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों सहित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क माफ है यानी उन्हें किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Advertisement

ESIC ने निकाली भर्ती, 45 साल वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन 

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें (How to fill DSSSB PGT application form)

  • डीएसएसएसबी पीजीटी वैकेंसी के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जाएं, नोटिफिकेशन पढ़ें. 

  • अब आवेदन लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरें. 

  • अंत में शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के जमा किए फॉर्म का प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: क्या भारतीय खिलाड़ी घर लाएंगे ICC Champions Trophy 2025? | Cricket
Topics mentioned in this article