डीआरडीओ CEPTAM टेक ए टियर-2 परीक्षा के नतीजे जारी, टेक्निशियन के 1901 पदों पर भर्तियां

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने सीईपीटीएएम-10/डीआरटीसी टेक्निशियन-ए टियर-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डीआरडीओ CEPTAM टेक ए टियर-2 परीक्षा के नतीजे जारी
नई दिल्ली:

DRDO CEPTAM 10 Tier II Result 2023: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने  सीईपीटीएएम-10/डीआरटीसी टेक्निशियन-ए टियर-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने डीआरडीओ की सीईपीटीएएम-10/डीआरटीसी टेक्निशियन-ए टियर-2 परीक्षा दी है, उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट को चेक करना होगा. उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि डीआरडीओ की सीईपीटीएएम-10/डीआरटीसी टेक्निशियन-ए टियर-2 परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में किया गया था. यह परीक्षा 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की गई थी. 

DRDO CEPTAM 10 Tier II Result 2023 link

डीआरडीओ की सीईपीटीएएम-10/डीआरटीसी टेक्निशियन-ए टियर-2 परीक्षा नतीजों को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करना होगा. 

डीआरडीओ भर्तियों की संख्या

डीआरडीओ भर्ती 2023 प्रक्रिया के जरिए कुल 1901 पदों को भरा जाएगा. इसमें 1075 पदों पर सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और 826 पदों पर टेक्निशियन -ए की भर्ती की जाएगी. 

Sarkari Naukri 2023: सरकारी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों में लेक्चरर की भर्ती, इस राज्य में निकली नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें

डीआरडीओ भर्ती परीक्षा

डीआरडीओ की सीईपीटीएएम-10/डीआरटीसी टेक्निशियन-ए पदों पर भर्ती परीक्षा- टियर-1 और टियर-2 के आधार पर होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. टियर-1 में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जबकि टियर-2 परीक्षा ट्रेड टेस्ट है.

RBI Bharti 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 291 पदों पर निकाली भर्ती, डिग्री वाले इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई 

Advertisement

डीआरडीओ सीईपीटीएएम-10/डीआरटीसी टेक्निशियन-ए टियर-2 रिजल्ट कैसे चेक करें | DRDO CEPTAM 10 Tier II Result 2023

1.DRDO की आधिकारिक वेबसाइट- drdo.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन पर क्लिक करें.

3.टेक-ए न्यू का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

4.जिस पद के लिए आवेदन किया गया है उसका चयन करें और आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

5.DRDO CEPTAM 10 टियर II रिजल्ट 2023 चेक करें और डाउनलोड करें.

SSC CHSL 2023: एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 1600 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के नेतृत्व के सामने कौन है सबसे बड़ी चुनौती ? जानें Party Politics में