Doctor Vacancy: BHEL Recruitment 2022: बीएचईएल में डॉक्टर के रिक्त पदों के लिए 28 जून से पहले भेजें आवेदन

Doctor Vacancy: BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्टिकल लिमिटेड ( Bharat Heavy Electrical Limited) हैदराबाद ने डॉक्टर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट के पद पर की जा रही हैं. आवेदन की लास्ट डेट जानने के लिए पढ़ें-

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Doctor Vacancy: BHEL Recruitment 2022: बीएचईएल में डॉक्टर रिक्त पद
नई दिल्ली:

Doctor Vacancy: BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्टिकल लिमिटेड ( Bharat Heavy Electrical Limited) हैदराबाद ने डॉक्टर के आठ पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट के पद पर की जा रही हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक है वो बीएचईएल की वेबसाइट www.bhel.com/recruitment पर जाएं और आवेदन फॉर्प्रम डाउनलोड करें. बता दें कि इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना है. उम्मीदवारों को 28 जून से पहले इन पदों के लिए आवेदन करना होगा. 

BHEL Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

BHEL Recruitment 2022: आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

स्पेशलिस्ट -पीडियाट्रिशयनः 01 पद

योग्यता (Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंदित विषय में एमडी, डीएनबी या चाइल्ड हेल्थ में पीजी डिप्लोमा हो. 

ये भी पढ़ेंः Trade Apprentice Vacancy: NPCIL Recruitment 2022: एनपीसीआईएल में ट्रेड अप्रेंटिस के 177 पद, सैलरी और आवेदन का तरीका जानें 

RSMSSB PTI Recruitment 2022: राजस्थान में पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती शुरू, योग्यता और लास्ट डेट जानें

Doctor Vacancy: ESIC Recruitment 2022: गुजरात स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल में डॉक्टर के 28 रिक्त पदों के लिए होगा इंटरव्यू, डेट और समय की जानकारी यहां

स्पेशलिस्ट-ऑप्थाल्मोलॉजिस्टः 01 पद

योग्यता (Qualification)

एमडी या डीएनबी या ऑप्थाल्मोलॉजी में पीजी डिग्री हो. 

स्पेशलिस्ट-गाइनेकोलॉजिस्टः 01 पद

योग्यता (Qualification)

एमडी या डीएनबी या डीजीओ हो.

एमबीबीएसः 05 पद

योग्यता (Qualification)

एमबीबीएस डिग्री के साथ एक साल का इंटर्नशिप किया हो. 

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 1 जून 2022 को 65 वर्ष होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की भर्ती एक साल के लिए होगी, जिसे तीन साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. इन उम्मीदवारों को रोजाना 6 घंटे ड्यूटी करनी होगी.

सैलरी (Salary)

एमडी या डीएनबी होने पर उम्मीदवार को 660 रुपये प्रित दिन मिलेंगे. वहीं पीजी डिप्लोमा होने पर 570 रुपये प्रतिन दिन या एमबीबीएस डिग्री के साथ एक साल का अनुभव रहने पर उम्मीदवार को 440 रुपये प्रति दिन मिलेंगे. इस दौरान उम्मीदवार को यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

वेबसाइट पर दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे सही-सही भरें और उसे मांगे गए पते पर भेज दें. 

यहां भेजें आवेदन 

सीनियर मैनेजर/एचआर-आरएमएक्स, एचआरएम विभाग, भूतल,
प्रशासनिक भवन, भेल, आरसी पुरम, हैदराबाद, 502032

महत्वपूर्ण तिथि

(Important Dates)

आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तिथिः 28 जून 2022 

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article