Doctor Job: AIIMS Recruitment 2022: एम्स दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट के 413 पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

Doctor Job: AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) ने डॉक्टर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों को तीन साल के अनुबंध पर भरा जाएगा. योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि यहां से जानें-

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Senior Job 2022: एम्स दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट के 413 पद पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

Doctor Job: AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) ने डॉक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है. एम्स दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट / सीनियर डेमोंस्ट्रेटर के कुल 413 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां 55 मेडिकल विषय या स्पेशिएलिटी के लिए तीन साल के अनुबंध पर की जा रही है. आपको बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022से शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाएं और ऑनलाइन फॉर्म भरें. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 16 मई 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाकर क्लिक करें.

d0vl9l1g

सीनियर रेजिडेंट / सीनियर डेमोंस्ट्रेटरः 413 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में एमडी या डीएनबी या एमएस डिग्री होनी चाहिए.  

आयु सीमा (Age limit)

सीनियर रेजिडेंट / सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का अधिकतम उम्र 45 वर्ष होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

सीनियर रेजिडेंट / सीनियर डेमोंस्ट्रेटर पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन रिक्रूटमेंट टेस्ट के जरिए किया जाएगा. रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन ऑनलाइन मोड ( कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट )  में किया जाएगा. रिजल्ट एम्स दिल्ली की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू या थ्योरी के लिए बुलाया जाएगा. 

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)

एम्स दिल्ली के इन पदों के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क के साथ ट्रांजेक्शन चार्ज भी देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये शुल्क के साथ ट्रांजेक्शन चार्ज भी देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इन पदों के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.  

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए एम्स दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाएं.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हैः 26 अप्रैल 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 मई 2022 तक शाम 5 बजे तक

एप्लीकेशन की स्टेट को अपलोड करने की अंतिम तिथिः 20 मई 2022 तक

डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने की अंतिम तिथिः 24 मई 2022 तक

रोल नंबर अलॉटमेंट और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथिः 1 जून 2022 तक 

ऑनलाइन परीक्षा की तिथिः 11 जून 2022 को 

रिजल्ट की संभावित तिथिः 15 जून 2022 तक 

ये भी पढ़ें ः Apprentice Job: ICMR-National Institute Of Virology Recruitment 2022: आईटीआई अप्रेंटिस के 31 पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें

Advertisement

Sarkari Naukri 2022: Teacher Recruitment 2022: सरकारी स्कूल में शिक्षक के 300 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Advertisement

Sarkari Naukri: Hindu College Recruitment 2022: हिन्दू कॉलेज में गैर-शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन करें

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: क्या Champai Soren ने घोपा Hemant Soren के पीठ में छुरा? सुनें जवाब