दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी: कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करना है आवेदन

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ने कंसल्टेंट के 1 पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक इन पदों के लिए दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की आधिकारिक वेबसाइट dpl.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख- 19 जून 2021 है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन, 6 महीने की अवधि के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर कंसल्टेंट  (Admn) की नियुक्ति के लिए रिटायर अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित कर रहे हैं.

 दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ने कंसल्टेंट (Admn) के पद के लिए नौकरी नोटिफिकेशन की घोषणा आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dpl.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख- 19 जून 2021 है.

Delhi Public Library Recruitment 2021: ये है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जो उम्मीदवार उप सचिव/अवर सचिव (उप निदेशक) के पद से रिटायर हुए हैं वह आवेदन करने के योग्य हैं.

सैलरी

जिस भी उम्मीदवार का चयन किया जाएगा उन्हें प्रति महीने  35,000 से 40,000 प्रति महीने सैलरी दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून, 2021 है. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निदेशक (प्रशासन), दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, डॉ. एस.पी. मुखर्जी मार्ग, दिल्ली-110006 पर जाना होगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic