Current Affairs 6 September 2022: देखें आज 6 सितंबर के करेंट अफेयर्स के सवाल और उनके जवाब

Current Affairs 6 September 2022: आज इस लेख में हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेयर्स के सवाल लेकर आए हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सहायता मिल सके.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Current Affairs 6 September 2022: आपको अपडेट रखने के लिए हम आपके लिए करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं

Current Affairs 6 September 2022: प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी करते समय करेंट अफेयर्स का बहुत बड़ा योगदान होता है. देश-दुनिया में हो रही बड़ी घटनाओं से रिलेटेड क्वेश्चन अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को करेंट अफेयर्स पढ़ने की आवश्यकता होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सरल सवालों के जवाब भी कई बार छात्र नहीं दे पाते और इसका मुख्य कारण यह होता है कि वे अपडेट नहीं रहते. आपको अपडेट रखने के लिए हम आपके लिए करंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जिससे आपकी तैयारी आसान हो सके.  

सरकारी नौकरी लाइव अपडेट देखें

1. हाल ही में आई IMF की नई रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है?
उत्तर -
भारत 
2. किस देश में 'स्वामी विवेकानंद जी' की पहली प्रतिमा स्थापित की गई है?
उत्तर -
लैटिन अमेरिका 

3. किस बांग्लादेशी क्रिकेटर ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर -
मुशफिकुर रहीम 

4. मलेशियाई शतरंज प्रतियोगिता में 'अनिष्का बियानी' ने कौन सा पदक जीता है?
उत्तर -
स्वर्ण पदक

5. हाल ही में 2022 डच F1 ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है?
उत्तर -
मैक्स वर्सटाप्पेन

6. कौन मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर गए हैं?
उत्तर -
राजनाथ सिंह 

6. अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस' कब मनाया गया है?
उत्तर -
05 सितंबर को 

8. किसे 'अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स' डॉक्यूमेंट्री में आवाज देने के लिए एमी पुरस्कार मिला है?
उत्तर -
बराक ओबामा 

9. अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का गान और शुभंकर किसने लांच किया है?
उत्तर -
अमित शाह 

10. पुण्यकोटी दत्तू योजना का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर -
किच्चा सुदीप

Featured Video Of The Day
Missing Mansingh News: मजदूर मानसिंह पटेल जिंदा या मुर्दा, SIT रिपोर्ट में क्या मिला?
Topics mentioned in this article