CSIR - NIO recruitment 2022: पीएचडी डिग्री धारक जो साइंटिस्ट पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए सीएसआईआर-एनआईओएस ने भर्ती निकाली है. सीएसआईआर - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी ने साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां साइंटस्ट के कुल 22 पदों के लिए हैं. साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 अप्रैल 2022 तक चलेगी. उम्मीदवार सीएसआईआर- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी की आधिकारिक वेबसाइट www.nio.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें ः Telangana HC recruitment 2022: स्टेनोग्राफर के 64 पदों के लिए अप्लाई करने का आज है आखिर मौका
DVC Recruitment 2022 : डेंटल सर्जन और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्तियां, 12वीं पास के लिए मौका
साइंटिस्टः 22 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित ब्रांच में पीएचडी डिग्री होनी चाहिए. या मेकेनिकल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग या केमिकल इंजीनियरिंग ओशियन इंजीनियरिंग में एमई या एमटेक डिग्री होनी चाहिए.
सैलरीः 88,687 रुपये प्रति माह मिलेगा.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 अप्रैल को 32 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीएच / महिला / सीएसआईआर कर्मचारी / विदेश के उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
सीएसआईआर-एनआईओ की आधिकारिक वेबसाइट www.nio.org पर जाएं. होमपेज पर 'परमानेंट' पर 'रिक्तियों' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट करने के बाद प्रमाण पत्र और सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालें और उसे तय पते पर भेज दें.
यहां भेंज आवेदन पत्रः प्रशासनिक अधिकारी, सीएसआईआर-राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, डोना पाउला, गोवा- 403004.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 अप्रैल 2022 तक
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट जमा करने की तिथिः 16 मई 2022 तक