CSIR-CEERI Recruitment 2022 : भारत सरकार के विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (CEERI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं. सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पदों की संख्या कुल 35 है. ये भर्तियां टेक्निशियन और टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर की जाएंगी. टेक्निशियन पद पर भर्तियां मेकेनिक रिफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, टर्नर और फिटर सहित अनेक ट्रेडों के लिए होंगी. वहीं टेक्निकल असिस्टेटं पद पर भर्ती इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, सिविल और कंप्यूटर आईटी ट्रेंड के लिए की जाएंगी. आपको बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जनवरी 2022 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 1 मार्च 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पदों की जानकारी (Number Of Post)
टेक्निशियनः 24 पद
आयु सीमाः उम्मीदवार की उम्र 1 मार्च 2022 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सैलरीः पे लेवल-2, 19900 से 63200 रुपये.
टेक्निकल असिस्टेंट : 11 पद
आयु सीमाः उम्मीदवार की उम्र 1 मार्च 2022 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सैलरीः पे लेवल-2, 35,400 से 112400 रुपये.
चयन (Selection)
टेक्निशियन पद के लिए उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट देना होगा. ट्रेड टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. वहीं टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को प्रत्येक पोस्ट कोड के लिए अलग से शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और अन्य जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन (Application Process)
इसके लिए उम्मीदवार CSIR-CEERI की वेबसाइट www.ceeri.res.in पर जाएं. अन्य किसी भी मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशनः 28 जनवरी से शुरू
रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 01 मार्च 2022