CRPF GDMO Recruitment 2021: मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू, यहां पढ़ें डिटेल्स

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने उम्मीदवारों से GDMO पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2021 को मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

CRPF GDMO Recruitment 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने उम्मीदवारों से GDMO पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2021 को मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन CRPF की आधिकारिक साइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है. इस भर्ती अभियान में विभिन्न सीआरपीएफ इकाइयों / जीसी / सीएचएस / संस्थानों में चिकित्सा अधिकारियों के 16 पद भरे जाएंगे. इंटरव्यू 17 मई 2021 को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू का स्थान GC, CRPF, श्रीनगर (J&K) है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जो उम्मीदवार जीडीएमओ पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए और अपनी इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए. वॉक-इन-इंटरव्यू पर जाने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 70 वर्ष से कम होनी चाहिए.


भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी

वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के दौरान, उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों (डिग्री, आयु, प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र, आदि) की फोटोकॉपी  कर डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे. इसी के साथ पासपोर्ट साइज की फोटो भी लानी होगी.  बता दें, चुने गए उम्मीदवारों को प्रति महीने 75,000 रुपये मिलेंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Counter Drone: India का पहला Vehicle Mounted Anti Drone System, Adani Defence, DRDO की मिलीजुली पहल
Topics mentioned in this article