CRPF Admit Card 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सीआरपीएफ एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. सीआरपीएफ ने आज, 20 फरवरी 2023 को हेड कांस्टेबल (HC, Ministerial) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Steno) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. उम्मीदवार जो सीआरपीएफ परीक्षा में उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट- crpf.gov.in के माध्यम से सीआरपीएफ एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले सीआरपीएफ एडमिट कार्ड 15 फरवरी को जारी होने वाला था, जिसे किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया था. सीआरपीएफ एडमिट कार्ड 2023 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और दिन, परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश और अन्य विवरण शामिल हैं. CRPF Admit Card 2023 इस लिंक से डाउनलोड करें
सीआरपीएफ परीक्षा 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 1.5 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के कई चरणों का पालन करना होगा. उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट, पीएसटी, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी.
UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू, 57 विषयों के लिए दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
CRPF Admit Card 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें स्टेप
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- crpf.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद सीआरपीएफ एचसी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
4.अब आवश्यक विवरण दर्ज कर, सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
5.ऐसा करने पर सीआरपीएफ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
6.अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें और परीक्षा वाले दिन लेकर जाएं.