Footwear Designing: जैसे जैसे फैशन का दौर बढ़ता जा रहा है जूतों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. अब लोगों को सिर्फ जूते नहीं बल्कि आकर्षक और सबसे अलग दिखने वाले जूते भी चाहिए. यही कारण है कि फुटवियर डिजाइनर की दिन-प्रतिदिन डिमांड बढ़ती जा रही है. यदि आप किसी क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की किस तरह जूतों के बढ़ते डिमांड ने डिजाइनर की डिमांड बढ़ा दी है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां आपको इंटरनेशनल कंपनियों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा.
कौन बन सकता है फुटवियर डिजाइनर
इस कोर्स को करने के लिए आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कुछ इंस्टिट्यूट हैं जो इसमें बैचलर और मास्टर्स करवाते हैं, आवेदकों के पास अनिवार्य रूप से ये डिग्रियां होनी चाहिए. इसके लिए वर्क एक्सपीरियंस की कोई आवश्यकता नहीं होती.
किस कोर्स को करने के बाद फुटवियर डिजाइनर बन सकते हैं
डिप्लोमा के साथ साथ कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हे 12वीं के बाद भी किया जा सकता है. कोर्स के ऊपर निर्भर करता है कि इसमें कितना समय लाएगा, वैसे 2 महीने से लेकर 4 साल तक के फुटवियर डिजाइनिंग कोर्स उपलब्ध हैं.
कहां से कर सकते हैं फुटवियर डिजाइनिंग का कोर्स
उम्मीदवार नीचे दिए गए संस्थानों में एडमिशन लेकर इस कोर्स को कर सकते हैं.
- फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, नोएडा
- सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, चेन्नई
- इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट लेदर वर्किंग स्कूल, मुंबई
- इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड इंटीरियर डिजाइन, हैदराबाद
- कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता
- अलगप्पा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई
- बीडी सोमानी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई
- सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, आगरा
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
फुटवियर डिजाइनिंग में स्कोप क्या है?
इस कोर्स को करने के बाद आपको एक अच्छे सैलरी पैकेज के साथ नेशनल और इंटरनेशनल कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा. बहुत सारी कंपनियां फुटवियर डिजाइनर की वैकेंसी निकालती रहती हैं.