Coal India Recruitment 2022: कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने मेडिकल एक्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए कोल इंडिया की आधिकारिक साइट Coalindia.in के माध्यम से आवेदन करने में सक्षम होंगे. उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू होगी और 29 अक्टूबर, 2022 तक उम्मीदवार कोल इंडिया भर्ती के लिए आवेदन करने में सक्षम होंगे.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में कुल 108 पदों को भरा जाएगा. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों की डिटेल में जानकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलह दी जाती है.
Coal India Recruitment 2022: रिक्ति विवरण
- सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट: 39 पद
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर: 68 पद
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल): 1 पद
लेटेस्ट जॉब वैकेंसी न्यूज़ पढ़ें
Coal India Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऊपर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.
Coal India Recruitment 2022: आयु सीमा
- सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (ई4 ग्रेड) जनरल/यूआर के लिए ऊपरी आयु सीमा 42 साल है.
- सीनियर मेडिकल ऑफिसर (दंत सहित) / ई 3 ग्रेड में चिकित्सा विशेषज्ञ) सामान्य / यूआर के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है
Coal India Recruitment 2022: कहां और कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को नीचे बता ेगये पते पर भेज सकते हैं.
पता: Dy. GM(Personnel)/HoD(EE), at Executive Establishment Department, 2 nd Floor, Coal Estate, Western Coalfields Limited, Civil Lines, Nagpur, Maharashtra-440001.