आंध्र प्रदेश में 823 सिविल असिस्टेंट सर्जन की होगी भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लीकेशन कर सकते हैं.  इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीफ 6 अगस्त है, आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 24 जुलाई को हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Civil Surgeon Assistant Recruitment 2022: इस भर्ती के तहत कुल 823 पदों पर सिविल असिस्टेंट सर्जन की भर्ती होनी है.

Civil Surgeon Assistant Recruitment 2022:मेडिकल के क्षेत्र में नौकरी कर अपना करियर बनाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका है. दरअसल, आंध्र प्रदेश के हेल्थ मेडिकल और फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट की ओर से सिविल असिस्टेंट सर्जन की भर्ती की जा रही है. APVVP हॉस्पिटल्स, DME इंस्टीट्यूशन्स और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स के कार्य के लिए ये भर्तियां हो रही हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लीकेशन कर सकते हैं.  इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीफ 6 अगस्त है, आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 24 जुलाई को हो चुकी है.

823 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत कुल 823 पदों पर सिविल असिस्टेंट सर्जन की भर्ती होनी है, इनमें DPHFW में 635 और APVVP में 188 पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 42 साल है. अभ्यर्थी के पास MBBS की डिग्री और मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.

योग्यता (Eligibility)

एमबीबीएस और मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण

उम्र आयु (Age Limit)

मैक्सिमम एज लिमिट (42) से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आयु छूट (Age Relaxation):

  • SC, ST और बीसी के लिए - 5 साल 
  • शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए -10 वर्ष की छूट
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए -3 वर्ष की छूट

यहां करें अप्लाई

सभी इच्छुक अभ्यर्थी hmfw.ap.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इस वेबसाइट के जरिए 06-08-2022 की शाम 5.30 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा. 

Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह