CISF Recruitment 2022: कॉन्स्टेबल के 1149 पदों के लिए अप्लाई करने का कल है अंतिम दिन, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन

CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में 1149 कॉन्स्टेबल/फायर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 4 मार्च 2022 को समाप्त हो रही है, इसलिए जल्दी से इन पदों के लिए आवेदन कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कॉन्स्टेबल के 1149 पदों पर आवेदन का कल है अंतिम दिन
नई दिल्ली:

CISF Recruitment 2022: सीआइएसएफ यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह काम की खबर है. दरअसल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में 1149 कॉन्स्टेबल/फायर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 4 मार्च 2022 को समाप्त हो रही है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर दें. इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2022 से जारी है. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत कई विभिन्न राज्यों में होंगी.

योग्यता और आयु सीमा (Qualification & Age Limit)

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल/फायर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 5 मार्च 1999 से पहले और 4 मार्च 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

शारीरिक मानदंड (Physical Parameters)

इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर, छाती - 80 और फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

Advertisement

आवेदन शुल्क का भुगतान (Application Fee Payment)

आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान भी करना होगा. भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से 4 मार्च की रात 11.30 बजे तक करना होगा. हालांकि, ऑफलाइन मोड में उम्मीदवार अपना शुल्क 7 मार्च तक जमा करा सकेंगे.

Advertisement

ऐस करें आवेदन (How to Apply)

सीआइएसएफ कॉन्स्टेबल (फायर) भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं. फिर होम पेज पर दिए गए लॉग-इन के लिंक पर क्लिक करें और फिर नये पेज पर मांगे गए विवरणों को भरें और इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News Headlines April 2: Waqf Amendment Bill पर भड़के Akhilesh Yadav | Banaskantha Factory Fire
Topics mentioned in this article