CISF डिटेल्ट मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी, रिपोर्टिंग टाइम और एग्जाम की गाइडलान्स जानें

CISF DME 2023 Admit Card:सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ई-एडमिट कार्ड में उल्लिखित निर्दिष्ट डीएमई केंद्र पर रिपोर्टिंग समय का सख्ती से पालन करें. इसके साथ ही...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CISF डिटेल्ट मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CISF Constable and Tradesman DME 2023: सीआईएसएफ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने डिटेल्ट मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीआईएसएफ ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा के लिए यह एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल परीक्षा क्वालीफाई कर ली है, वे अपने ई-एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sisfrectt.in से डाउनलोड कर सकते हैं. ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सीआईएसएफ भर्ती पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. 

UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में सरकारी नौकरी, 283 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, Apply करें

सीआईएसएफ कांस्टेबल, ट्रेड्समैन पदों के लिए डिटेल्ट मेडिकल एग्जामिनेशन 15 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि पर तय समय पर अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर जाना होगी. सीआईएसएफ ने अपने नोटिस में कहा, 'सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ई-एडमिट कार्ड में उल्लिखित निर्दिष्ट डीएमई केंद्र पर रिपोर्टिंग समय का सख्ती से पालन करें और ई-एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी आवश्यक दस्तावेज (यदि कोई हों) को साथ लेकर जाएं.' 

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन शुरू

डीएमई के दौरान, पात्रता शर्तों में निर्धारित शारीरिक और चिकित्सीय फिटनेस का आकलन करने के लिए चयनित उम्मीदवारों की चिकित्सकीय जांच की जाएगी. चिकित्सा परीक्षण के मामले में, "टेम्परोरी अनफिट्स" की अनुमति नहीं दी जाएगी. अयोग्य घोषित किया गया कोई भी उम्मीदवार मेडिकल बोर्ड द्वारा अस्वीकृति के 15 दिनों के भीतर अपील दायर कर सकता है. सीआईएसएफ इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल और ट्रेडसमैन के कुल 1,025 पदों को भरेगा. भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर, 2023 को किया गया था. 

Railways Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

सीआईएसएफ डीएमई एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download CISF DME Admit Card 2023

  • सबसे पहले सीआईएसएफ भर्ती पोर्टल sisfrectt.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘Release of Admit Card for DME for the post of CT/TM-2022' लिंक पर क्लिक करें.

  • आपको एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. 

  • पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि आदि दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ सीआईएसएफ डीएमई एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें. 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article