मुख्यमंत्री स्टालिन ने रोजगार मेले का किया उद्घाटन, 70 हजार से अधिक नई नौकरियों के अवसर

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने रविवार को चेन्नई के पास एक विशाल रोजगार मेले का उद्घाटन किया. इस मेले में 500 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं. इन कंपनियों में 70,000 से अधिक नई नौकरियों के अवसर उपलब्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इन कंपनियों में 70,000 से अधिक नई नौकरियों के अवसर उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने रविवार को चेन्नई के पास एक विशाल रोजगार मेले का उद्घाटन किया. इस मेले में 500 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं. इन कंपनियों में 70,000 से अधिक नई नौकरियों के अवसर उपलब्ध हैं. इस संबंध में जारी किए गए आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, स्टालिन ने श्रम कल्याण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस अभियान की शुरुआत के तहत 20 उम्मीदवारों को नियुक्ति संबंधी पत्र सौंपे हैं. ये भी पढ़ेंः Delhi University Job Fair: 7 से 9 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, नौकरी पाने का अच्छा मौका, देखें डिटेल्स

इस मौके पर बोलते हुए स्टालिन ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता और कौशल के आधार पर रोजगार के अवसर पैदा करना द्रमुक सरकार का विजिन है.

विज्ञप्ति के मुताबिक, शहर के अलावा नौकरी पाने के इच्छुक पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर के लोगों ने भी इस रोजगार मेले में हिस्सा लिया है. इसमें कहा गया कि 500 से अधिक कंपनियों ने 73,950 रिक्तियों की घोषणा की है और मुख्यमंत्री स्टालिन ने 20 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं.

बता दें कि राज्य में मई 2021 से 36 रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं, जिसमें 41,213 लोगों को रोजगार प्रस्ताव मिले हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि 41,213 लोगों को नौकरी के प्रस्ताव मिले, जिनमें से 517 दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) थे. पहली बार आयोजित किए जा रहे इस रोजगार मेले के दौरान नियुक्ति आदेश देते हुए मुझे खुशी हो रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India