छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी किया जारी, जानें किस महीने होगी परीक्षा

CGPSC SSE 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार सीजीपीएससी एसएसई 2023 परीक्षा 24 से 26 जून तक आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी किया जारी
नई दिल्ली:

CGPSC SSE 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इसके अनुसार सीजीपीएससी एसएसई 2023 परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 24 से 26 जून तक दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक चलेगी. वहीं 27 जून को परीक्षा केवल एक पाली में होगी, सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक.

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सीजीपीएससी एसएसई 2023 एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

इस बीच, सीजीपीएससी ने राज्य सेवा मुक्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 2 मई, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 3 से 7 मई 2024 तक खुलेगी. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 242 पदों को भरा जाना है. 

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

CGPSC SSE 2023: सीजीपीएससी एसएसई मेन्स 2023 के लिए आवेदन 

  • सबसे पहले सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एसएसई मेन्स 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगइन करें और फॉर्म भरें.

  • आवश्यक विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर
Topics mentioned in this article