CHB Recruitment 2022: सीएचबी में 30 साल बाद हो रही भर्ती, भरे जाएंगे 89 पद, देखें डिटेल्स

CHB Recruitment 2022: चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) ने 30 साल बाद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कई विभागों में 89 रिक्तियों को भरा जाएगा. डिटेल में जानकारी के लिए पूरा पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CHB Recruitment 2022: इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 89 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है.

CHB Recruitment 2022: चंडीगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी का गोल्डन चांस. चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने 30 वर्षों के बाद नियमित कर्मचारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के माध्यम से सब डिविजनल इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, लॉ ऑफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट और क्लर्क समेत कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.  इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट chbonline.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

बोटैनिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया में निकली जूनियर रिसर्च फेलो की भर्ती, नोटिफिकेशन देखें

CHB Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें 

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 03 अक्टूबर 2022 
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख - 31 अक्टूबर 2022 
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख - 04 नवंबर 2022  

CHB Recruitment 2022: कितने रिक्तियों पर होगी भर्ती 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 89 रिक्त पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है. चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले सभी उम्मीदवारों को पात्रता, योग्यता, सैलरी, आयु सीमा, आरक्षण मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. विस्तृत अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है.  

CHB Recruitment 2022: नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

CHB Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन 

सभी रिक्तियों के अनुसार योग्यता भिन्न है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन है कि विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. 

लेटेस्ट जॉब न्यूज़ पढ़ने के लिए क्लिक करें

CHB Recruitment 2022: आयु सीमा 

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु में छूट के लिए नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है. 

CHB Recruitment 2022: आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Russia-Ukraine War | Pakistan Terror Attack | PM Modi | अन्य बड़ी खबरें