CGPSC Recruitment 2022: सीएमओ और जीडीएमओ पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जुलाई

CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (CMO) और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पद के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई, 2022 को बंद हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीएमओ और जीडीएमओ पदों के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख

CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (CMO) और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आज रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- RRB Group D Exam Dates 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, भरे जाएंगे 1 लाख से अधिक पद 

UPSSSC PET 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से हो रही शुरू, डिटेल देखें 

उम्मीदवार 2 जुलाई 2022 से 6 जुलाई 2022 तक रात 11:59 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जा रहे हैं. विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ 7 जुलाई 2022 से 11 जुलाई 2022 तक 11:59 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 33 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 21 रिक्तियां सीएमओ के पद के लिए हैं और 12 रिक्तियां जीडीएमओ के पद के लिए हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों, विधवा/परित्यक्त/तलाकशुदा महिलाओं और कुछ अन्य श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता के लिए मेडिसिन में मास्टर डिग्री और मेडिकल काउंसिल के तहत रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. विस्तृत जानकारी आप नोटिफिकेशन के माध्यम से देख सकते हैं.

CGPSC Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं
  • "Latest" टैब पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें
  • "Casualty Medical Officer and General Duty Medical Officer-2022" पर क्लिक करें
  • "Click here to apply online application" पर क्लिक करें
  • ओटीपी जनरेट करके रजिस्टर करें
  • लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें
  • सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए स्नैपशॉट लेकर सुरक्षित रख लें.
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article