CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा, 242 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 242 पदों को भरा जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा
नई दिल्ली:

CG State Service Exam Registration: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 242 पदों को भरा जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 दिसंबर से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. सीजीपीएससी पीसीएस 2023 रजिस्ट्रेशन 30 दिसंबर रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे. 

MPPSC Exam: एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल रीवाइज्ड, 10 दिन आगे खिसकी परीक्षा, नई तारीख यहां देखें

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को ली जाएगी. परीक्षा का आयोजन राज्य के 28 जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा. मुख्य परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी. इसमें उत्तीर्ण करने पर उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू में भाग लेना होगा. 

CGPSC PCS 2023: महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 1 दिसंबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 दिसंबर 2023 तक

करेक्शन विंडोः 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक

करेक्शन विंडो के साथ लेट फीसः 1 जनवरी से 3 जनवरी 2024 तक 

प्रारंभिक परीक्षा की तिथिः 11 फऱवरी 2024 को

मुख्य परीक्षा तिथिः 13,14, 15 और 16 जून 2024 को 

NIOS Recruitment 2023: एनआईओएस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ग्रुप-ए, बी और सी पदों पर बंपर भर्ती

CGPSC PCS 2023: किस विभाग में कितने पद

नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर के 8 पद भरे जाएंगे. सहकारी निरीक्षक के 44 पद, नायब तहसीलदारी के 42 पद, राज्य कर निरीक्षक के 34 पद, लेखा सेवा अधिकारी के 23 पद, सहायक पंजीयक के 14 पद और जिला आबकारी अधिकारी के 11 पद शामिल हैं. 

CGPSC PCS 2023: शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो. उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Railway Recruitment 2023: उत्तर मध्य रेलवे, बंपर वैकेंसी, अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, पूरी जानकारी यहां

CGPSC PCS 2023: आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे Gautam Adani ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे
Topics mentioned in this article