CGPSC सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 25 अगस्त को परीक्षा 

CGPSC Civil Judge Mains 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CGPSC सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CGPSC Civil Judge Mains 2023 Admit Card : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. सीजीपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. सीजीपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य सिविल जजों के कुल 49 रिक्त पदों को भरना है.

Indian Bank Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर के 300 पद पर निकाली भर्ती, सैलरी 85, 920 रुपये

कैसा होगा चयन

सीजीपीएससी सिविल जज के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. सीजीपीएससी  सिविल जज भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 3 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के तीन जिलों- बिलासपुर, दुर्ग भिलाई और रायपुर (छत्तीसगढ़) में आयोजित की गई थी.

लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों  को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू कॉल लेटर इंटरव्यू से करीब 10 दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. 

BPSC टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा 2024 की ओएमआर शीट जारी, आंसर-की जल्द, इस तारीख तक संभव

सीजीपीएससी सिविल जज मेन्स एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download CGPSC Civil Judge Mains admit card 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर सिविल जज मेन्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

रेलवे में बंपर भर्ती का मौका, उत्तर रेलवे में 4096 पद, लखनऊ में 1397 पदों पर भर्तियां 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते