Central University of Punjab Recruitment 2022: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में कई तरह के पदों पर मौका, 29 मई तक करें आवेदन   

Central University of Punjab Recruitment 2022: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (Punjab Central University) बठिंडा ने शिक्षण और गैर शिक्षण पदों हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की है. ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cup.edu.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Government Job 2022 : शिक्षण और गैर शिक्षण पदों हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की
नई दिल्ली:

Central University of Punjab Recruitment 2022: पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय (Punjab Central University) बठिंडा ने शिक्षण और गैर शिक्षण पदों हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की है. ये भर्तियां प्रोफेसर, सह प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, पुस्तकालयाध्यक्ष, उप पुस्तकालयाध्यक्ष, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष और चिकित्सा अधिकारी (महिला) के पदों पर की जानी है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cup.edu.in पर जाएं. विश्वविद्यालय द्वारा केवल ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे, इसलिए उम्मीदवार आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को न भेजें.

नोटिफिकेशन में विश्वविद्यालय ने लिखा है कि जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या CUPB/22-23/002 & CUPB/21-22/006 (dated 13.04.2022) के लिए आवेदन किया है, उन्हें फिर से आवेदन करना होगा. 

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) 

शिक्षण पदों के लिए न्यूनतम योग्यता और अनुभव यूजीसी नियमों के अनुसार होनी चाहिए. प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदकों को यूजीसी विनियम 2018 में दिए गए प्रारूप में अकादमिक / अनुसंधान स्कोर (एपीआई) फॉर्म को भरना आवश्यक है. वहीं सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्टिंग यूजीसी मानदंडों के अनुसार की जाएगी. 

(Age Limit)

अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर की जाएगी. चयन प्रजेंटेशन, सेमिनार या इंटरव्यू के जरिए हो सकता है. इंटव्यू में सभी प्रमाणपत्रों के साथ पहुंचें.

आवेदन शुल्क (Application fee)

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से करना होगा. उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

कैसे करें आवेदन (HOW TO APPLY )

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cup.edu.in पर जाएं और निर्देशानुसार फॉर्म भर लें. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 29 मई 2022 को शाम 5 बजे तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे साइन कर जरूरी दस्तावेजों के साथ भविष्य के लिए संभाल कर रखें.

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाः 19 अप्रैल 2022 से शुरू

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 मई 2022 (शाम 5 बजे तक)

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस ई-मेल recruitment@cup.edu.in आईडी पर संपर्क करें.

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Violence News: ट्रूडो सरकार इस वजह से फंस गई | PM Modi | Justin Trudeau