UCEED,CEED admit cards 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बांबे ने कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED) 2022 के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ceed.iitb.ac.in और uceed.iitb.ac.in पर जाएं और कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगइन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
आधिकारिक सूचना के आधार पर UCEED 2022 और CEED 2022 परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. UCEED प्रवेश पत्र में त्रुटियों को सुधारने की अंतिम तिथि 14 जनवरी है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://ceedapp.iitb.ac.in/CEED/home.jsp
https://uceedapp.iitb.ac.in/UCEED/home.jsp
इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका (Answer Keys) 25 जनवरी को जारी की जाएगी. इसमें किसी तरह की आपत्ति होने पर उम्मीदवार 27 जनवरी तक आपत्ति जता सकते हैं. इसके बाद उत्तर पुस्तिका (Answer Keys) का अंतिम संस्करण 31 जनवरी को परीक्षा वेबसाइटों पर अपलोड किया जाएगा. आपको बता दें कि CEED परिणाम 8 मार्च 2022 और UCEED का परिणाम 10 मार्च 2022 को घोषित किया जाएगा.
UCEED का आयोजन आईआईटी (IIT) बांबे, आईआईटी (IIT) दिल्ली, आईआईटी (IIT) गुवाहाटी, आईआईटी (IIT) हैदराबाद और आईआईटीडीएम (IIITDM) जबलपुर में बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
वहीं CEED, आईआईएससी (IISc ) बेंगलुरु, आईआईटी (IIT) बांबे, आईआईटी (IIT) दिल्ली, आईआईटी (IIT) गुवाहाटी, आईआईटी (IIT) हैदराबाद, आईआईटी (IIT) कानपुर, आईआईटी (IIT) रुड़की और आईआईटीडीएम (IIITDM ) जबलपुर और कई आईआईटी और डिजाइन स्कूलों में पीएचडी में मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है.