CBSE भर्ती परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित, 212 भर्तियां, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

CBSE Result 2025: सुपरिटेंडेंट (ग्रुप बी) और जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी) के पदों के लिए अप्रैल में हुई परीक्षा के लिए सीबीएसई रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE भर्ती परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित, 212 भर्तियां
नई दिल्ली:

CBSE Recruitment Exam April 2025 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 20 अप्रैल को आयोजित 2025 भर्ती परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in - पर जाकर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Rajasthan PTET 2025: कल बंद होने वाली है राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

इससे पहले, 29 अप्रैल को बोर्ड ने आंसर-की के साथ उम्मीदवारों की ओएमआर उत्तर पुस्तिकाएं जारी की थीं. इसपर उम्मीदवार 2 मई तक उत्तरों को चुनौती दे सकते थे. सीबीएसई भर्ती परीक्षा 2025 अप्रैल आंसर-की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1,000 रुपये का शुल्क देना था. इसका भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करना था. 

20 अप्रैल को हुई थी परीक्षा

सीबीएसई ने आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड के अनुसार, सुपरिटेंडेंट (ग्रुप बी) और जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित की गई थी. 
भर्ती परीक्षा ओएमआर शीट पर हुई थी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी- एक मॉर्निंग शिफ्ट में और दूसरी ऑफ्टरनून शिफ्ट में. प्रश्न द्विभाषी थी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों में प्रश्न उपलब्ध थे.

Advertisement

टियर-1 परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के लिए

सीबीएसई ने यह स्पष्ट किया कि सुपरिटेंडेंट पद के लिए टियर-1 परीक्षा केवल टियर-2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए थी. इसलिए, टियर-1 स्कोर अंतिम चयन प्रक्रिया में कोई महत्व नहीं रखेंगे. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 212 रिक्तियों को भरना है, जिसमें सुपरिटेंडेंट पद के लिए 142 और जूनियर असिस्टेंट के लिए 70 पद है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'
Topics mentioned in this article