CBSE ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती 2025, सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों पर 20 अप्रैल को परीक्षा 

CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई ने सुपरिंटेंडेंट (ग्रुप बी) और जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी)  भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख जारी कर दी है. नोटिस के अनुसार यह परीक्षा 20 अप्रैल को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती 2025
नई दिल्ली:

CBSE Group B C Recruitment Exam Date 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया कि सुपरिंटेंडेंट (ग्रुप बी) और जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी)  भर्ती परीक्षा 2025 की तारीख जारी कर दी है. सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को होगी. जिन उम्मीदवारों ने सीबीएसई ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई सुपरिंटेंडेंट और जेए भर्ती परीक्षा की तारीख को चेक कर सकते हैं. CBSE Group B C Recruitment Exam Date 2025

DGCA में शानदार नौकरी ऑफर, मंथली सैलरी 7 लाख रुपये, बिना परीक्षा होगा चयन

सीबीएसई अधिसूचना के अनुसार, सुपरिंटेंडेंट (ग्रुप बी) और जूनियर असिस्टेंट (ग्रुप सी) पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2025 ऑफलाइ मोड में यानी ओएमआर शीट पर होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- मॉर्निंग और ऑफ्टरनून. परीक्षा का माध्यम द्विभाषी होगा यानी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में. 

सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा, ''परिंटेंडेंट पद के लिए टियर-1 परीक्षा केवल टियर-2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए है. इसलिए, सुपरिंटेंडेंट के पद के लिए चयन प्रक्रिया के लिए टियर-1 अंकों के वेटेज पर विचार नहीं किया जाएगा.''

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, इस राज्य के आयोग ने 2424 पदों के लिए फिर खोला पोर्टल

दो से अधिक पद

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 212 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 142 सुपरिंटेंडेंट पदों के लिए और 70 जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए हैं. सीबीएसई ने पिछले साल विज्ञापन जारी किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: New CJI Justice B.R.Gavai | PM Modi | Tiranga Yatra | Anita Anand | Bihar News