CAPF Recruitment 2022: CRPF, CISF, BSF और अन्य विभागों में 84000 से अधिक पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती

CAPF Recruitment 2022: असम राइफल, CRPF, CISF, BSF, ITBP और SSB में 84405 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. डिटेल्स नीचे देखें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CAPF Recruitment 2022: CRPF, CISF, BSF और अन्य विभागों में 84000 से अधिक पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती

CAPF Recruitment 2022: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (Central Armed Police Forces) (सीएपीएफ) के तहत 84405 रिक्तियों को भरने का फैसला किया है. असम राइफल, बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल), सीआईएसएफ (केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल), सीआरपीएफ (केंद्रीय) सहित विभिन्न सीएपीएफ में 84405 में रिक्त पद हैं जिनके लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सरकार इन सभी रिक्त पदों को दिसंबर 2023 तक भरने की तयारी में है. डिटेल में जानकरी के लिए नीचे पूरा पढ़ें. 

JKSSB Recruitment 2022: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इस तारीख से शुरू करेगा 772 रिक्त पदों पर बहाली

रिपोर्ट के अनुसार असम राइफल्स में 9659 पद, बीएसएफ में 19254, सीआईएसएफ में 10918, सीआरपीएफ में 29985 पद आईटीबीपी में 3187 और एसएसबी में 11402 पद खाली हैं, जिसके लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

Internship के दौरान इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो परमानेंट जॉब भी पा सकते हैं आप, कंपनी सामने से देगी ऑफर

CAPF Recruitment 2022: सरकारी डेटा के अनुसार विभिन्न रिक्त पदों की जानकारी नीचे देख सकते हैं. 

विभाग - रिक्त पद

असम राइफल - 9659
बीएसएफ - 19254
सीआईएसएफ - 10918
सीआरपीएफ - 29985
आईटीबीपी - 3187
एसएसबी - 11402

RRB Group D Exam Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के एडमिट कार्ड की आ चुकी है संभावित तारीख, जानें यहां 

कुछ पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जबकि कुछ के लिए जल्द ही शुरू की जाएगी. सरकार के अनुसार इन सभी रिक्त पदों को दिसंबर 2023 तक भरने का लक्ष्य रखा गया है. जो भी उम्मीदवार सेना ज्वाइन करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2024: चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल