C-DAC Recruitment 2023: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने कई तरह के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सी-डैक ने प्रोजेक्ट के कुल 281 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये भर्तियां कंपनी के देशभर के केंद्रों और स्थानों में सभी लेवल के पदों पर की जाएंगी. सी-डैक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पिछले महीने की 30 तारीख से शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सी-डैक भर्ती 2023 के लिए 20 अक्टूबर को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ये भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. यह अनुबंध तीन साल का या फिर प्रोजेक्ट के पूरा होने तक होगा.
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से
रिक्तियों का विवरण
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-35 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट/जूनियर. फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर-4 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर (पेटेंट) – 2 पद
प्रोजेक्ट इंजीनियर/फील्ड एप्लीकेशन इंजीनियर -150 पद
प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रोग्राम मैनेजर/प्रोग्राम डिलिवरी मैनेजर/नॉलेज पार्टनर/प्रोड्यूसर। सर्विस एंड आउटरीच (पीएस एंड ओ) मैनेजर-25 पद
परियोजना अधिकारी (आउटरीच एवं प्लेसमेंट)- 1 पद
प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (लेखा)-2 पद
प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (हिन्दी अनुभाग)-1 पद
प्रोजेक्ट सपोर्ट स्टाफ (HRD)-3 पद
प्रोजेक्ट टेक्निशियन-8 पद
सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर/मॉड्यूल लीड/प्रोजेक्ट लीड/प्रोडक्टिव सर्विस एंड आउयरीच (पीएस एंड ओ) ऑफिसर- 50 पद
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
सी-डैक भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 साल और अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग को दस साल की छूट मिलेगी. अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं. योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. एकेडमिक रेकॉर्ड्स और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी. चयन के अगले दौर के लिए केवल स्क्रीनिंग वाले उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार सी-डैक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पीडीएफ प्रारूप में अपना बायोडाटा और स्कैन की गई तस्वीर को अपलोड कर सकते हैं. आवेदन की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि के बाद एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.