BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर आयोग की अंतिम तैयारी पूरी, जल्द जारी होंगे नतीजे

BPSC Teacher Bharti Result 2023: बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. इसका मतलब है कि आयोग ने रिजल्ट की घोषणा की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है और अब नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर आयोग की अंतिम तैयारी पूरी
नई दिल्ली:

BPSC TRE Result 2023 Latest Update: देश के 8 लाख से अधिक उम्मीदवार बेसब्री से बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. खबर है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आयोग, बिहार स्कूल टीचर भर्ती रिजल्ट जारी करने के फाइनल राउंड में हैं और वह आज-कल में नतीजों की घोषणा कर सकता है. ये बातें इसलिए कही जा रही हैं कि आयोग ने बीपीएससी टीआरई फाइनल आंसर-की भी जारी कर दिया है और अब बस नतीजों की घोषणा किया जाना बाकी है. उम्मीदवारों को याद दिला दें कि इससे पहले बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बीपीएससी टीआरई परीक्षा परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने बीपीएससी स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा नतीजों के मिड अक्टूबर तक जारी किए जाने की संभावना जताई थी. अब जब बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 अक्टूबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है, ऐसे में उम्मीद है कि रिजल्ट आज देर रात या फिर मंगलवार, 17 अक्टूबर को जारी कर दिए जाएं.

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, अपडेट

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट को उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी टीआरई रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर/ एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. 

BPSC TRE Result 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर आयोग की अंतिम तैयारी पूरी, जल्द जारी होंगे नतीजे

वहीं खबर है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने से पहले सभी जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान का खाका तैयार कर लिया जाएगा. और जैसे ही रिजल्ट जारी होगा जिला मुख्यालय पर चयनित उम्मीदवारों को योगदान कराकर स्कूल आंवटित कर दिए जाएंगे. इसके लिए काम तेजी से चल रहा है. मालूम हो कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां बिहार के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होनी है. बीपीएससी स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त की 24, 25 और 26 तारीख को की गई थी. 

Advertisement

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

Featured Video Of The Day
UP By Elections: Karhal में यादव बनाव यादव की जंग, BJP या Samajwadi Party में से जीत किसकी ? UP News