BPSC Teacher Recruitment Result 2023: देश के आठ लाख उम्मीदवारों को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट का इंतजार है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट के अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है. हालांकि बीपीएससी ने रिजल्ट की कोई सटीक तारीख नहीं बताई है. दूसरी तरफ आयोग द्वारा ओएमआर शीट डाउनलोड करने की डेट 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है, ऐसे में यह संभव नहीं लग रहा कि आयोग 15 अक्टूबर के बाद रिजल्ट की घोषणा करेगा. जिसके चलते उम्मीदवार सोशल मीडिया पर कैंपेन चला कर आयोग से बीपीएससी रिजल्ट 2023 को जल्द से जल्द जारी करने की मांग कर रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर उम्मीदवारों द्वारा मचाई जा रहे हाय-तौबा के बाद बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने उम्मीदवारों से धैर्य रखने को कहा है. उन्होंने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में कहा कि उम्मीदवार धैर्य बना कर रखें क्योंकि परिणाम की घोषणा में 1,634 मेरिट सूची तैयार करना शामिल है. उम्मीदवार हमें अपना काम करने दें.
BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट डाउनलोड करने की तिथि बढ़ाई
अतुल प्रसाद ने अपनी पोस्ट में कहा, "मानें या न मानें, टीआरई परिणामों की घोषणा में 43*38 = 1634 मेरिट सूची की तैयारी शामिल है. उम्मीदवारों को धैर्य रखना चाहिए और हमें अपना काम करने देना चाहिए."
आयोग द्वारा रिजल्ट की घोषणा के बाद उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि बिहार में शिक्षक की यह बंपर भर्ती परीक्षा अगस्त की 24, 25 और 26 तारीख को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 पदों को भरा जाना है.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें | How to download BPSC TRE Result 2023
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
'बीपीएससी शिक्षक परिणाम' पर क्लिक करें.
यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्कोर जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम सहेजें.
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से